बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डा. खालिद अंसारी का सुपुर्द-ए-खाक किया गया, जिला प्रशासन ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डा. खालिद अंसारी का सुपुर्द-ए-खाक किया गया, जिला प्रशासन ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

DEHRI : खबर रोहतास जिला के डेहरी से है। जहां बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. खालिद अनवर अंसारी के निधन के बाद आज उनका अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि कल पटना के एक निजी अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद 86 वर्षीय डा. खालिद अनवर अंसारी की निधन हो गई थी। जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक शहर डेहरी ऑन सोन पहुंचा। जहां जिलाधिकारी नवीन कुमार तथा एसपी विनीत कुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। इससे पहले गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। वहीं राजकीय सम्मान के साथ बस्तीपुर स्थित कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया। 

बता दें कि वह सन 1973 तथा 1985 में डेहरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे। बाद में वर्ष 2000 में राष्ट्रीय जनता दल की ओर से इन्हें विधान परिषद भी बनाया गया।  कांग्रेस सरकार में भी परिवहन मंत्री भी बनाए गए थे। बिहार राज्य मोमिन कॉन्फ्रेंस ऑल इंडिया मोमिन यूथ फेडरेशन, बिहार राज्य बुनकर संघ जैसे कई संगठनों के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर चुके थे। वह लंबे समय तक डेहरी के जवाहरलाल नेहरू कॉलेज के शासी निकाय के अध्यक्ष थे। 

बता दें कि देश के चर्चित स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल कयूम अंसारी के यह जेष्ठ पुत्र थे। उनके निधन पर डेहरी में शोक संवेदना व्यक्त की गई है। डीएम नवीन कुमार ने इसे रोहतास जिला के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

REPORT - RANJAN KUMAR


Editor's Picks