सरकार से हटते हीं सुरक्षा में किया गया कम, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जेड प्लस सुरक्षा हटी, नेता प्रतिपक्ष को मिलने वाली सुरक्षा मिली
पटना: बिहार में नीतीश तेजस्वी की सरकार गिरने के बाद सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जेड प्लस सुरक्षा हटा ली है. तेजस्वी को अब राज्य सरकार के मंत्रियों को मिलने वाली सामान्य सुरक्षा मिलेगी जो बतौर नेता विपक्ष उन्हें पहले भी मिली हुई थी. बता दें विपक्ष के नेता को कैबिनेट मंत्री का दर्जा हासिल होता है.
अगस्त 2022 में जब महागठबंधन सरकार बनी थी तो राज्य सरकार ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराया था.तेजस्वी को साल 2022 में जेड प्लस सुरक्षा देने का फैसला लिया गया था तब उन्हें बुलेट प्रूफ कार भी दी गई थी. नीतीश के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने के बाद उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को राज्य सरकार ने जेड प्लस सुरक्षा दे दी है
गृह विभाग की विशेष समिति ने 30 जनवरी को एक मीटिंग कर में राज्य के वीआईपी नेताओं की सुरक्षा और उन्हें संभावित खतरे की समीक्षा करने के बाद यह निर्णय लिया. एनडीए के नेताओं में चिराग पासवान, पशुपति पारस, उपेंद्र कुशवाहा और संतोष सुमन को भी केंद्र से वाई से लेकर जेड स्तर की सुरक्षा मिली हुई है.
इसके साथ हीं भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी को भी जेड सुरक्षा दी गई है. हालाकि ये सुरक्षाकर्मी उन्हें केंद्र सरकार ने पहले से दिया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, आरके सिंह, नित्यानंद राय और अश्विनी चौबे को पहले से ही सुरक्षा मिली हुई हैं. केंद्रीय मंत्री होने के कारण उन्हें ये सुरक्षा मिली है.