पूर्व एमएलसी के सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट,अस्पताल में भर्ती,कॉलेज कैंपस के बाहर ले जाकर 6 लोगों ने पीटा
औरंगाबाद - औरंगाबाद के पूर्व एमएलसी राजन सिंह के सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट हुई है. घायल सिक्योरिटी गार्ड को औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज के लिए आधी रात में भर्ती करवाया गया. जानकारी के अनुसार राजन ममता डिग्री कॉलेज के सिक्योरिटी गार्ड को शुक्रवार की रात अज्ञात लोगों ने जमकर पिटाई कर दी.
घायल की पहचान नगर थाना क्षेत्र के सत्येंद्र नगर कॉलोनी निवासी राकेश राय के रूप में की गई है. राकेश राय औरंगाबाद पूर्व एमएलसी राजन कुमार सिंह का भरथौली नहर के समीप राजन ममता डिग्री कॉलेज में वह सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत है. पीड़ित ने बताया कि बीते रात्रि करीब 5 से 6 की संख्या में लोग आए और हमे कॉलेज कैंपस से बाहर ले जाकर मारपीट करने लगे जिससे मैं बुरी तरह से घायल हो गया.
बताया जाता है की शुक्रवार की सुबह किसी बात को लेकर घायल गार्ड को भारथौली निवासी अमूल सिंह के साथ बहस हुई थी, इसके बाद यह मारपीट की घटना घटी. फिलहाल घायल का इलाज औरंगाबाद अस्पताल में किया जा रहा है, वहीं नगर थाना की पुलिस आवेदन प्राप्त होने की इंतजार कर रही है.पुलिस के अनुसार आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट दीनानाथ मौआर