सियासी रंग में डूबे पूर्व सांसद आनंद मोहन ने खेली होली, जमकर बजाया झाल
शिवहर:- एक तरफ चुनावी माहौल तो दूसरी तरफ होली का माहौल, हर कोई होली के रंग में रंगना चाहता है। हर कोई खुशियां मनाना चाहता है। झूमना चाहता है। इसी क्रम में पूर्व सांसद आनंद मोहन पूरी तरह से होली रंग में डूबे नजर आये, जनसंपर्क के दौरान रविवार को झाल और डफली पर होली के गीतों पर झूमते हुई नजर आए।
पूर्व सांसद आनंद मोहन को इस तरह से झाल बजाते देख आम लोग भी जमकर उनके साथ होली की मस्ती की,रविवार को देर रात कमरौली में पारंपरिक होली गीत पर आम लोगों और एनडीए के नेताओं के साथ झाल और मृदंग बजा कर होली खेली।
पूरे शिवहर जिले में पूर्व सांसद का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। पूर्व में मोहर्रम में लोगों के बीच लाठी भाजते हुए पूर्व सांसद भी नजर आए थे। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह,जदयू नेता सुमित कुमार उर्फ दीपू सहित अन्य एनडीए के नेता मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह