टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने किया महाराजा क्रिकेट में डेब्यू, पहले मैच में बनाए इतने रन

टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने किया महाराजा क्रिकेट में डेब्यू, पहले मैच में बनाए इतने रन

DESK : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुल्कर के बेटे अर्जुन तेंदुल्कर के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम में 'द वॉल' और टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के बेटे ने क्रिकेट में अपना करियर बनाने का फैसला किया है। भारत के लिए कई बड़ी पारियां खेल चुके द्रविड़ के बेट समित ने महाराजा ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में अपना डेब्यू किया है। बता दें, समित को ऑक्शन में 50 हजार रुपये में खरीदा गया था और यह टूर्नामेंट उनके पास प्रोफेशनल क्रिकेट में अपनी पहचान बनाने का एक बेहतरीन जरिया है

मैसूर वॉरियर्स के लिए खेल रहे समित से काफी बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी लेकिन अपने पहले मैच में वो महज 7 रन बनाकर आउट हो गए। इस टीम के कप्तान करुण नायर हैं, वहीं समित चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, लेकिन 9 गेंद में 7 रन बनाकर आउट हो गए और इस दौरान केवल एक चौका लगा पाए

हालांकि यह उनका पहला मैच था, ऐसे में अभी इस समित का करियर कहां तक जाएगा इसके लिए इंतजार करना होगा।

सात रन से जीती मैसूर वारियर्स

ये मुकाबला नम्मा शिवामोगा और मैसूर वॉरियर्स के बीच खेला गया. मुकाबले में नम्मा शिवामोगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. मैसूर वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 159 रन लगा दिए. आधी टीम 70 रन तक पवेलियन लौट चुकी थी, लेकिन अंत में 9वें विकेट के लिए मनोज भंडगे और किशन बिदारे के बीच 55 रन की नाबाद साझेदारी ने टीम को 159 रन तक पहुंचाया. बीच मैच में बारिश ने भी खलल डाला. जिसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के तहत नम्मा शिवामोगा को 9 ओवर में 88 रन का टारगेट मिला. मगर जवाब में टीम 5 विकेट खो कर 80 रन ही बना पाई. इसके साथ ही समित द्रविड़ की टीम ने 7 रन से मैच में जीत दर्ज की


Editor's Picks