सासाराम में नहर में चार बच्चियां डूबीं, तीन का शव बरामद,एक अब भी लापता, परिजनों में मचा कोहराम
सासाराम- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुआं गांव के पास नहर में चार बच्चियां रविवार को डूब गई है. डूबे चार बच्चियों में से तीन बच्चियों का शव बरामद कर लिया गया जबकि एक बच्ची की तलाश अभी जारी है. शव मिलने के बाद धुंआ गांव में कोहराम मच गया.
मुन्ना सिंह की दोनों पुत्री बिपाशा कुमारी और बिट्टू कुमारी का शव मिल गया है, इसके अलावा धनजी सिंह की पुत्री रिमझिम कुमारी का भी शव बराबर कर लिया गया है. वहीं पूर्णमासी सिंह की पुत्री पूजा नहीं मिली है, जिसकी तलाश जारी है. तीनों शवों का सासाराम के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल है.
लड़कियां नहर के पानी में हाथ-पांव झो रहीं थी, तभी पांव फिसल गया और एक को बचाने के चक्कर में चारों डूब गईं.
पास हीं एक बुजुर्ग चरवाहा ने जब शोर मचाया तो लोग इकट्ठा हुए. तब तक एक दूसरे के बचाने के सिलसिले में चारों बच्चियों डूब गई. मौके पर पुलिस पहुंची .फिर रेस्क्यू काम शुरू हुआ है. नहर के पानी को रोक दिया गया . चारों बच्चियों के चप्पल तथा कलम नहर किनारे ही मिला.
रिपोर्ट- रंजन कुमार