औरंगाबाद में अनियंत्रित कार ने चार युवकों को ठोका ... बर्थ डे पार्टी मनाने जा रहे युवकों पर टूटा कहर

औरंगाबाद. जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के देव रोड में खेसर गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर  दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें चार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने  इसकी जानकारी मदनपुर थाना को दी. घटना की सूचना मिलते ही मदनपुर थानाध्यक्ष शशी कुमार राणा ने अपने वाहन से सभी घायलों को मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचाया।

चिकित्सक डॉ. कुमार जय ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार कर स्थिती को गम्भीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु  सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है. बताया जाता है कि यह घटना तब घटी जब अंकित कुमार आज अपना बर्थडे मनाने हेतु औरंगाबाद से केक लेकर अपने पांच दोस्तो के साथ देव जा रहा था.

देव रोड खेसर गांव के समीप उनकी कार एक पेड़ से जा टकराई जिसमें सभी लोग गंभीर रूप  से घायल हो गये है. औरंगाबाद सदर हॉस्पिटल से भी सभी लोग को बेहतर इलाज हेतु बाहर रेफर कार दिया गया है.