मधुबनी में कचरा प्रसंस्करण यूनिट की हुई शुरुआत, डीएम और डीडीसी ने किया उद्घाटन
MADHUBANI : शनिवार को कचरा प्रसंस्करण यूनिट ग्राम पंचायत बलिया का उद्घाटन जिला पदाधिकारी मधुबनी अरविंद कुमार , उप विकास आयुक्त मधुबनी विशाल राज के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रहिका, प्रखंड समन्वयक रूबी कुमारी, बलिया पंचायत के मुख्य अनिल कुमार चौधरी, इजरा पंचायत के मुखिया जाहिदा खातून ,मुखिया महासंघ के जिला अध्यक्ष मिथिलेश झा, मुखिया मोहम्मद सनाउल्लाह सहित प्रखंड एवं पंचायत के कई कर्मी मौजूद थे।
फीता काट कर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा की लोहिया स्वच्छता अभियान एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। गांव के स्वास्थ्य से सीधा इस स्वच्छता अभियान का संबंध है। आम लोगों को जागरूक करते हुए उपविकास आयुक्त ने कहा की प्रति परिवार उपभोक्ता चार्ज प्रत्येक महीना जमा करना है जिससे स्वच्छता कर्मियों को मानदेय दिया जा सके।
कहा की सूखा एवं गीला कचड़ा को अलग अलग रखने की आवश्यकता है। उसी कचरा के प्रबंधन से खाद का निर्माण किया जायेगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा वार्ड में बैठक कर सभी लोगों से अनुरोध किया जायेगा की उपभोक्ता चार्ज समय पर प्रतिशीना जमा करेंगें ।
जिला एवं प्रखंड से आए हुए सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए मुखिया अनिल कुमार चौधरी ने कहा की कचरा प्रसंस्करण यूनिट से पंचायत वासियों के लिए रोजगार उत्पन्न किया जायेगा। मुखिया अनिल कुमार चौधरी द्वारा जिला पदाधिकारी को मिथिलांचल के पाग एवं दुपट्टा से सम्मानित किया गया। उपविकास आयुक्त को बलिया के सरपंच रामरतन राम ने सम्मानित किया। जबकि पंचायती उप मुखिया रामबहादुर द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को एवं समन्वयक रूबी कुमारी को वार्ड सदस्य ऊषा देवी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न पंचायत के प्रतिनिधि एवं पंचायत के सभी स्तर के प्रतिनिधि सहित कर्मी मौजूद रहे।
मधुबनी से राजकुमार झा की रिपोर्ट