मुजफ्फरपुर में 3 सौ फ़्लैट का बन रहा ग्लोबल वैद्यनाथ सिटी, एमडी कुणाल वत्स बोले-यहाँ मौजूद रहेंगी सारी आधुनिक सुविधाएं

मुजफ्फरपुर में 3 सौ फ़्लैट का बन रहा ग्लोबल वैद्यनाथ सिटी, एमडी कुणाल वत्स बोले-यहाँ मौजूद रहेंगी सारी आधुनिक सुविधाएं

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर को उत्तरी बिहार का सबसे बड़ा शहर माना जाता है। जहाँ की आबादी दिन पर दिन तेजी से बढ़ती ही जा रही है। यहाँ लोगों को आशियाना मुहैया कराने के उद्देश्य से ग्लोबल बैधनाथ सिटी के नाम से तीन सौ (300) फ्लैट बनाया जा रहा है और आगे 800 फ्लैट बनाना है। 

ग्लोबल वैधनाथ सिटी में सुरक्षा बेहतर है। जिम, स्विमिंग पुल, क्लब हॉउस, कम्युनिटी हॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मन्दिर, आवासीय विद्यालय एवं वरीय नागरिकों के लिए सुसज्जित हरा-भरा पार्क की व्यवस्था इस ग्लोबल वैद्यनाथ सिटी में रहेंगी। सभी प्रकार की सुविधाओं को एक ही छत के नीचे ग्लोबल वैधनाथ सिटी मे आधुनिक ढंग से बनाया जा रहा है। 

ग्लोबल वैधनाथ सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर कुणाल वत्स है जो एक कुशल अपार्टमेंट बिल्डर है। जिन्होंने कहा की इस सिटी में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। विशेष जानकारी के लिए लेप्रोसी मिशन चौक, भारत पेट्रोल पंप के बगल में, मुजफ्फरपुर में जाकर ले सकते हैं। वहीँ मोबाइल नम्बर 91428 05386 पर फोन कर भी प्रोजेक्ट की जानकारी ली जा सकती है।

Editor's Picks