बालू खनन पर राजस्व क्षति से बचाने के लिए हरकत में आई सरकार, अवैध खनन रोकने के लिए हर दिन घाटों का दौरा करेंगे खनिज विकास पदाधिकारी एवं खान निरीक्षक

बालू खनन पर राजस्व क्षति से बचाने के लिए हरकत में आई सरकार, अवैध खनन रोकने के लिए हर दिन घाटों का दौरा करेंगे खनिज विकास पदाधिकारी एवं खान निरीक्षक

PATNA : बालू खनन को लेकर हो रही आपराधिक घटनाएं , पर्यावरण संरक्षण और अवैध खनन से हो रही राजस्व क्षति को लेकर राज्य सरकार अब हरकत में आई है। इस संबंध में आज उच्चस्तरीय विभागीय समीक्षा की गई है। इसमें अवैध खनन, परिवहन एवंभंडारण के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश सभी जिलों को निर्देश दिया गया है। साथ ही सभी खनिज विकास पदाधिकारी एवं खान निरीक्षक को प्रत्येकदिन बालूघाटों का निरीक्षण कर हर दिन जांच प्रतिवेदन और निरीक्षण का फोटोग्राफ विभाग को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। इसके साथ बालू घाटों को लेकर भी जरुरी निर्देश दिए गए हैं। जो निम्न हैं -

  • पटेधारी खनन पट्टे का सरजमीं पर सीमांकन एवं साईनबोर्ड लगाना सुनिश्चित करें,ताकि अवैध खनन का आसानी से पता लगाया जा सके।
  • अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर नियंत्रण हेतु सभी संचालित बालूघाटों पर NICसे Integrated धर्मकॉटा संचालित अवस्था में हो 
  • सभी संचालित बालूघाटों का खनन गहराई एवं सभी वैधानिक अनापत्ति के श्तों कापालन की जॉँच किया जाए।


रोहतास में दूसरे रास्ते से हो रही बालू की ढूलाई, केस दर्ज

अवैध खनन पर अंकुश लगाने हेतु समाहत्ता, रोहतास द्वारा रोहतास जिलान्तर्गतबालूघाट ब्लॉक सं०- 07 का निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी, बिक्रमगंज के नेतृत्व में कराई गई, जिसमें संबंधित बालूघाट पर CCTV निगरानी क्षेत्र से बाहर दूसरे अवैध रास्तों का प्रयोग करने, NIC से Integrated धर्मकॉटा प्रविष्ट वाहन एवं बालूघाट परपाये गए वाहनों की संख्या में विषंगति, नियमानुसार सीमांकन, ड्रेसिंग, उत्पादन प्रेषण पंजी सत्यापित नहीं रहने संबंधित अनियमितता के आलोक में बंदोबस्तधारी पर जिला खनन कार्यालय, रोहतास द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Editor's Picks