मोतिहारी पहुंचे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, प्रसिद्ध सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में की पूजा अर्चना, कल महात्मा गांधी केंद्रीय विवि के दीक्षांत समारोह में होंगे मुख्य अतिथि

मोतिहारी पहुंचे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, प्रसिद्ध सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में की पूजा अर्चना, कल महात्मा गांधी केंद्रीय विवि के दीक्षांत समारोह में होंगे मुख्य अतिथि

MOTIHARI : बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर आज मोतिहारी पहुंचे। इस मौके पर राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गयीं। उसके बाद राज्यपाल कड़ी सुरक्षा के बीच  बिहार प्रसिद्ध मनोकामनापुरक सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में पहुचकर सावन के चौथी सोमवारी के अवसर पर वैदिक मंत्रोचारण के बीच पूजा अर्चना व अभिषेक कर मंगलकामना किया। मंगलवार को वे महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दीक्षांत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।

बता दें की सावन के चौथी सोमवारी व महाष्टमी के संयोग पर मोतिहारी जिला स्थित अरेराज प्रसिद्ध मनोकामनापुरक बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने रुद्राभिषेक व पूजा अर्चना किया। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विद्वान पंडित द्वारा राज्यपाल का पूजा अर्चना व रुद्राभिषेक कराया गया। महादेव मंदिर में पूजा अर्चना के उपरांत परिसर में स्थित पार्वती मंदिर, भैरव मंदिर ,बजरंगबली मंदिर में भी पूजा अर्चना कर मंगल कामना किया। 

वही पूजा अर्चना के उपरांत मंदिर महंत सह महामंडलेश्वर रविशंकर गिरी व गोबिंदगज विधायक सुनील मणि तिवारी द्वारा अंगवस्त्र ,महादेव का प्रतीक चिन्ह,मोमेंटो ,रुद्राक्ष माला देकर सम्मानित किया गया। राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर पूरा शिवनगरी सोमवार दोपहर के बाद से पुलिस छावनी में तब्दील रहा। मोतिहारी से अरेरज महादेव मंदिर तक चप्पे चप्पे पर सुरक्षा को लेकर दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की मुकम्मल व्यवस्था किया गया था। 

राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर दोपहर में ही डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी  कातेश कुमार मिश्र द्वारा अनुमंडल कार्यालय में पदाधिकारियो के साथ बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिया गया था। सोमवार संध्या राज्यपाल द्वारा भारी सुरक्षा के बीच महादेव मंदिर पहुचकर पूजा अर्चना कर मंगलकामना किया। 

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Editor's Picks