राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथन अर्लेकर पहुंचे पूर्णिया, दो दिनों का दौरा है बेहद खास ... पूर्णिया विश्वविद्यालय के सीनेट बैठक में भी होंगे शामिल

पूर्णिया. बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथन अर्लेकर शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर पूर्णिया पहुंचे. वे यहां अलग अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. राज्यपाल सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से इंदिरा गांधी स्टेडियम में उतरे. जहां प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार ,डीएम सुहर्ष भगत, आईजी सुरेश चौधरी और एसपी आमिर जावेद ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. इसके बाद राज्यपाल पूर्णिया के सर्किट हाउस पहुंचे.
सर्किट हाउस में राज्यपाल कस्बा और बनमनखी के 10 लाभुकों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण करेंगे. साथ ही सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे . बाद में राज्यपाल मुफस्सिल थाना के चांदी गांव में एक किसान शशि भूषण सिंह के जैविक खेती को देखेंगे.
राज्यपाल शनिवार को मां पूरन देवी स्थान और सिटी काली मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जाएंगे. इसके बाद पूर्णिया विश्वविद्यालय के सीनेट की बैठक में शामिल होंगे.