लक्ष्मी पूजा के अवसर पर भव्य जागरण का आयोजन, पूर्व MLC ने कार्यक्रम का किया उद्घाटन

PATNA: राजधानी पटना के सिपारा स्थित प्रगति नगर में सुपरस्टार युथ क्लब के द्वारा माता लक्ष्मी पूजा के अवसर पर  जागरण आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन जदयू के प्रवक्ता एवं पूर्व विधान पार्षद प्रो० रणवीर नंदन किया.

इस अवसर पर प्रो० नंदन ने कहा कि माँ परमेश्वरी की आराधना दुःखों से उबारती है. मनुष्य जो भी कामना करता है माँ उसे पूरा करती हैं. जिसका उदहारण दुर्गा सप्तशती में राजा सुरथ और समाधि वैश्य की कथा है. माता दुर्गा की कृपा से राजा को उनका खोया हुआ राज्य मिला ओर समाधि वैश्य को उनका परिवार पुनः प्राप्त हुआ. ऐसे में पुरे मनोयोग से माता परमेश्वरी की आराधना करनी चाहिए. उन्होंने प्रगति नगर के सभी लोगो को दीपावली, चित्रगुप्त पूजा,एवं छठ पूजा की बधाई दी.इस अवसर पर युवा जदयू के पूर्व अध्यक्ष अंकित तिवारी,छात्र जदयू के पूर्व अध्यक्ष शादाब आलम, सुजीत पांडे,राहुल प्रताप सिंह,गोलू सिंह,विश्वजित सिंह,प्रेमशंकर सिंह,एवं अमित पांडे उपस्थित थे।