फणीश्वर नाथ रेणु की जयंती पर अररिया में हुआ भव्य कार्यक्रम, रेणु कुंज पर दी गई मैला आंचल के रचयिता को श्रद्धांजलि

अररिया. गांव गँवाई के ठेठ अंदाज को अपनी रचना से राष्ट्रीय फलक पर पहचान देने वाले फणीश्वर नाथ रेणु की जयंती शनिवार को अररिया के साथ बिहार और पूरे देश में मनाई जा रही है. जिस जगह रेणु टी स्टॉल पर अपनी मण्डली में बैठते थे उस जगह को आज रेणु कुंज कहा जाता है. इसी रेणु कुंज में रेणु की प्रतिमा लगी हुई है. जयंती पर यहां एक कार्यक्रम आयोजित हुआ. 

जिले की डीएम इनायत खान, एसपी अशोक सिंह समेत तमाम अधिकारीयों ने माल्यार्पण कर रेणु को नमन किया. वहीं अररिया हाई स्कूल में रेणु महोत्सव का आयोजन भी किया गया है. साहित्यकार बसंत कुमार राय ने बताया कि रेणु की रचना आज भी और कल भी प्रासंगिक रहेगी.

रेणु की जयंती पर जिले में बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.