बिहार में भी लागू हो गुजरात मॉडल, 'मांझी' की बड़ी मांग से टेंशन में CM नीतीश

पटना. बिहार में शराबबंदी पर एकबार फिर पूर्व सीएम और नीतीश सरकार में सहयोगी दल के प्रमुख जीतन राम मांझी ने सवाल उठा दिया है। इससे नीतीश सरकार की परेशानी बढ़ सकती है। दरअसल, उन्होंने बिहार में शराबबंदी का गुजरात मॉडल लागू करने की मांग की है। बिहार के सीएम नीतीश अपने शराबबंदी कानून पर लगातार अडिग हैं, वहीं उनके सहयोगी दल के नेता जीतन राम मांझी लगातार बिहार की शराबबंदी कानून पर सवाल उठा रहे हैं। वे इससे पहले भी कई बार नीतीश सरकार की शराबबंदी कानून पर सवाल उठा चुके हैं।
दरअसल, मीडिया से बात करते हुए बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि जिस तरह गुजरात में परमिट के आधार पर शराब मिल रही है, वैसे ही बिहार में भी लागू हो। हालांकि उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून ठीक है, लेकिन इसका क्रियान्वयन सही तरह से नहीं हो रहा है। इस कानून में बड़े-बड़े लोग छूट जा रहे हैं और गरीब लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर लेती है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी नहीं बल्कि उसके क्रियान्वयन को लेकर सीएम नीतीश से मतभेद है।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर उन्होंने शोक जताते हुए कहा कि मृत आत्मा को ईश्वर शांत दें और इस दुख की घड़ी में पीएम मोदी को दुख से लड़ने की ईश्वर शक्ति दें। उन्होंने कहा कि मां भगवान का रूप होती है। उनका चला जाना घर परिवार के लिए बड़ा दुख होता है।