HAJIPUR NEWS : अपराधियों की गोली से जान गंवानेवाले युवक के परिजनों से मिले पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस, जिले के डीएम-एसपी से की बड़ी मांग
HAJIPUR जिले के बिदुपुर थाना अंतर्गत खजबत्ता गांव में बीते दिनों अपराधियों के द्वारा एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस खजबत्ता गांव पहुंचकर मृतक के परिवार वालों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने वैशाली एसपी हरकिशोर राय से घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी अभिलंब करने एवं डीएम और एसपी से मृतक के परिवार को सरकारी सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की। केंद्रीय मंत्री ने सपा से यहां एक पुलिस पिकेट खोलने की मांग की।
पशुपति कुमार पारस ने कहा कि घटना की जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं बिहार के डीजीपी को दूंगा और मुख्यमंत्री और डीजीपी से यहां एक पुलिस पिकेट खोलने की मांग करूंगा। मीडिया से बातचीत के दौरान पशुपति कुमार पारस ने कहा की गोली कांड पूरे बिहार में हो रहा है। यह सिर्फ हाजीपुर में नहीं हो रहा है। अपराधियों के द्वारा निर्दोष लोगों को मारा जा रहा है। यह काफी दुखद है।
उन्होंने कहा कि बीते दिनों विपिन कुमार जो कि मजदूर का काम करता था अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह काफी दुखद है। पशुपति कुमार पारस ने मृतक के परिवार वालों को ढांढस बढ़ाया एवं नगद रुपए सहायता के रूप में दी। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की जितनी भी मदद होगी हम करेंगे। इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष पारस गुप्ता के अलावा पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
REPORT - RISHAV KUMAR