अररिया में ठेला चालक की पीट-पीटकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाई वे-57 को किया जाम
अररिया में ठेला चालक से एक बाइक सवार को ठोकर लगी तो गुस्से में बाइक सवार ने ठेला चालक मो. कय्यूम की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक ठेला चालक के परिजनों ने पड़ोस के ही युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे-57 गोढ़ी चौक को जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया.अररिया में ठेला चालक से एक बाइक सवार को ठोकर लगी तो गुस्से में बाईक सवार लोगों ने ठेला चालक मो. कय्यूम की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
मृतक ठेला चालक के परिजनों ने पड़ोस के हीं युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. पीट-पीटकर हत्या के बाद आक्रोशीत लोगों ने नेशनल हाईवे 57 गोढी चौक पर जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया.
घटना की सूचना पर SDM और SDPO मौके पर पहुँचे और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है वहीं आक्रोशीत लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. अररिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राम पुकार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Editor's Picks