गलवान के शहीद के पिता को जेल भेजने पर विस में भारी बवाल...डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष में भिड़ंत

PATNA:  बिहार विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान गलवान के शहीद के पिता को जेल भेजे जाने का मामला विधानसभा में उठा. प्रश्न काल के दौरान भारी हंगामे के बीच अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा को बोलने का मौका दिया. विजय सिन्हा ने कहा कि गलवान घाटी के शहीद के पिता को जबरन जेल भेज दिया. भूमाफिया की मिलीभगत से वैशाली पुलिस ने शहीद के पिता को जेल भेजा है. आज यह गुंडाराज चल रहा है। सरकार जवाब दे. सरकार की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जवाब दिया.तेजस्वी यादव ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. सरकार न किसी को फंसाती है और न बचाती है. 

 सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य नारेबाजी करने लगे. भाजपा के सदस्य वेल में पहुंचकर पोस्टर लहराने लगे. इस दौरान सभापति ने मार्शल को आदेश दिया कि विधायकों के हाथ से पोस्टर ले लें. नारेबाजी कर भाजपा विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे. अपराध और पुलिसिया जुल्म के खिलाफ विपक्षी विधायकों के हंगामे के बीच स्पीकर ने प्रश्नकाल को शुरू करा दिया. इसके बाद भाजपा सदस्य आक्रोशित हो गए।

वेल में पहुंचे भाजपा विधायकों की मांग जब स्पीकर नहीं मान रहे थे तो उग्र विधायकों ने रिपोर्टर कुर्सी को उठा लिया. इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव प्रश्न का जवाब दे रहे थे. विपक्षी विधायकों ने जब कुर्सी उठा ली, इसके बाद स्पीकर ने प्रदर्शन कर रहे विधायकों को चेताया और कहा कि आप सही नहीं कर रहे हैं. इसके बाद मार्शल को कहा कि कुर्सी को सही जगह पर रखें. स्पीकर ने हंगामा कर रहे विधायकों को चेताते हुए कहा कि अगर आपका यही रवैया रहा तो कार्रवाई करने पर हमें विवश होना पड़ेगा.