काराकाट लोकसभा सीट पर 11 बजे तक प्रचंड मतदान ,पवन सिंह, उपेंद्र कुशवाहा और राजाराम कुशवाहा में त्रिकोणीय मुकाबला

काराकाट लोकसभा सीट पर 11 बजे तक प्रचंड मतदान ,पवन सिंह, उपेंद्र कुशवाहा और राजाराम कुशवाहा में त्रिकोणीय मुकाबला

सासाराम: काराकाट लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार दिख रही है. लोग उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी वोट डाल कर  सुमिश्चित कर रहे हैं. काराकाट लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र हैं. जिसमें रोहतास जिले में तीन और औरंगाबाद के तीन विधानसभा शामिल हैं.काराकाट में 11 बजे तक 27.92 फिसदी मतदान हुआ है.

सातवें चरण की हॉट सीट काराकाट में त्रिकोणीय मुकाबला हैनिर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ताल ठोक रहे भोजपुरी स्टार पवन सिंह एनडीए के उपेंद्र कुशवाहा और इंडी गठबंधन के माले उम्मीदवार राजाराम सिंह को कड़ी चुनौती दे रहे हैं.पवन सिंह के मैदान में आने से काराकाट  त्रिकोणीय होता नजर आ रहा है. 

काराकाट लोकसभा सीट से अपना सांसद चुनने के लिए 18 लाख 79 हजार 11 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं.                       

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं. इसके लिए बिहार पुलिस, पैरा मिलिट्री फोर्स और होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है.

अब 4 जून को पता चलेगा कि पवन सिंह के सिर पर ताज सजेगा या फिर कुशवाहा के किला पर विजय का पताका फहरता है. या राजाराम सिंह संसद की चौखट कर पहुंचते हैं. 



Editor's Picks