शराब मिलने पर हाजमोला के कार्टनों को जब्त करने पर हाईकोर्ट ने दिखाई सख्ती, राज्य सरकार से मांगा जवाब
PATNA : पटना हाईकोर्ट ने हाजमोला के कार्टून में शराब पाये जाने के मामलें पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से जवाबतलब किया है। जस्टिस पीबी बजंथरी की खंडपीठ ने सुमित शुक्ला की रिट याचिका पर सुनवाई की। इस मामलें पर अगली सुनवाई 26फरवरी,2024 को की जाएगी।
कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि यदि अगली सुनवाई में सकारात्मक जवाब सरकार की तरफ से नहीं मिला, तो कोर्ट मुजफ्फरपुर पुलिस या आबकारी विभाग के संबंधित अधिकारी को तलब करेगी ।
याचिकाकर्ता इलाहाबाद से हाजमोला के सीलबंद कार्टून की बड़ी खेप को मुजफ्फरपुर ट्रांसपोर्ट किया था। तथाकथित रूप से उन कार्टन की खेप से शराब के बोतल मिले। इस आधार पर मोतीपुर थाना में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई ।
सुमित शुक्ला ने मुजफ्फरपुर के आबकारी अधीक्षक और जिलाधिकारी के समक्ष आवेदन देकर हाजमोला के बंद डिब्बों को छुड़ाने की गुहार लगाया था, जिसे किसी भी अधिकारी ने नही सुना।