हिट एंड रन : वाहन चेकिंग के क्रम में तेज रफ्तार बाइक सवार ने ASI को कुचला, पटना लाने के दौरान हुई मौत, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

हिट एंड रन : वाहन चेकिंग के क्रम में तेज रफ्तार बाइक सवार ने ASI को कुचला, पटना लाने के दौरान हुई मौत, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

NALAND: बिहार के नालंदा से हिट एंड रन का मामला सामने आया है। जहां वाहन चेकिंग बाइक सवार युवक ने एएसआई को ठोक दिया था। वहीं एसएसआई विजय कुमार चौहान की मौत हो गई है। दरअसल, पूरा मामला कल्याण बीघा थाना क्षेत्र के धोवा पुल के पास का है। जहां बीते दिन देर शाम पुलिस आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सघन वाहन जांच अभियान चला रही थी, उसी दौरान एक बाइक पर सवार 3 युवकों ने तेज गति से आते हुए एएसआई विजय कुमार चौहान को धक्का मार दिया।

वहीं एएसआई इस घटना में गंभीर रुप से जख्मी हो गए। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लाया गया। जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया। वहीं इलाज के लिए पटना ले जाने को दौरान उनकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस धोवा पुल के पास वाहन जांच अभियान चला रही थी, उसी दौरान एक बाइक पर 3 युवक सवार होकर बख्तियापुर की ओर से आ रहे थे, तभी बाइक धीमा करने के बजाय ये लोग तेज गति से ASI विजय कुमार चौहान को धक्का मारकर भागने लगे।

वहीं वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने मिलकर बाइक सवार युवकों को पकड़कर हिरासत में ले लिया। और आनन फानन में घायल ASI को इलाज के लिए पटना ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही विजय कुमार चौहान की मौत हो गई। एएसआई की मौत की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों में कोहराम मच गया है। 

वहीं पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए बाइक सवार तीनों युवक को बाइक के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कल्याण बीघा थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मृतक 45 वर्षीय एएसआई विजय कुमार चौहान नवादा जिले के रहने वाले हैं और नालंदा जिले में फरवरी 2016 से ही पदस्थापित थे।

नालंदा से राज की रिपोर्ट

Editor's Picks