मोतिहारी में मुहर्रम के जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा फहराना पड़ा महंगा, पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया
MOTIHARI : मोतिहारी में मुहर्रम कर्बला में झंडा लहराने का वीडियो वायरल होते ही प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। प्रशासन ने फिलिस्तीनी झंडा के साथ युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस विदेशी झंडा जब्त करते हुए कार्रवाई में जुटी है। घटना मेहसी थाना के वार्ड संख्या 10 की बताई जा रही है।
घटना के सम्बन्ध में चकिया डीएसपी सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मेहसी थाना क्षेत्र में एक मुहर्रम के कर्बला जुलूस में फिलिस्तीनी झंडा लहराने की सूचना मिली थी। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विदेशी झंडा के साथ युवक को हिरासत में लिया है। जिससे पुलिस पूछताछ में जुटी है। वही पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।
बताते चलें की बिहार में मुहर्रम के जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा फहराने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों दरभंगा में इस तरह का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन एक्शन मोड में आया था। वहीँ नवादा में भी मोहर्रम के जुलूस में भी फिलिस्तीन का झंडा फहराया गया था।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट