गर्मी के कारण तबीयत बिगड़ने से होमगार्ड जवान की मौत, चुनावी ड्यूटी के लिए कुछ दिन पहले पहुंचा था बीएमपी-2

गर्मी के कारण तबीयत बिगड़ने से होमगार्ड जवान की मौत, चुनावी ड्यूटी के लिए कुछ दिन पहले पहुंचा था बीएमपी-2

DEHRI : खबर रोहतास जिला के डेहरी से है। जहां बीएमपी-2 में चुनाव ड्यूटी के लिए आए एक होमगार्ड के जवान की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक का नाम मोहम्मद समुल्लाह था। जो मोतिहारी के कुंडवा थाना के गोदरी गांव के निवासी थे। वह होमगार्ड में स्थापित थे तथा चुनाव ड्यूटी के लिए बीएनपी-2 में आकर रुके हुए थे। 

बताया जाता है कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी। जिसके बाद लोगों ने उन्हें डेहरी के अनुमंडल अस्पताल ले गए। जहां प्रारंभिक इलाज के बाद भी उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद उसे सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया। जहां इलाज के दौरान ही मोहम्मद समुल्लाह की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों को सूचना दे दी गई है।

 वे मोतिहारी से लोकसभा चुनाव में ड्यूटी के लिए डेहरी के बीजेपी में रूके हुए थे। जहां उनकी तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। बता दे कि इलाके में भीषण गर्मी पड़ रही है और गर्मी से लोग काफी परेशान हैं। इससे पहले आरा में भी इंडियन रिजर्व पुलिस नागालैंड के एक जवान की मौत गर्मी के कारण हो गई थी। वह भी चुनावी ड्यूटी के लिए रोहतास जा रहा था।

REPORT - RANJAN KUMAR

Editor's Picks