औरंगाबाद में ऑनर किलिंग, प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी 14 साल की नाबालिग पोती को दादा-दादी ने मार डाला
AURANGABAD : औरंगाबाद से ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। नाबालिग (14) के अंतरजातीय प्रेम विवाह करने की जिद से परिजन नाराज थे। इसी कारण परिजनों ने नाबालिग की हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को तालाब में फेंक दिया। इसके बाद हत्या का आरोप प्रेमी और उसके परिजनों पर लगा दिया। पुलिस ने इस मामले में ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में विवेक कुमार, राहुल कुमार उर्फ टिमल, रवि कुमार, भगमतिया देवी और घुरा पासवान शामिल हैं।
मामला औरंगाबाद के नवीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां एक नाबालिक छात्रा की मां गीता देवी के द्वारा गुमशुदगी का एक सनहा दर्ज करने हेतु आवेदन दिया थाने में दिया गया था और 23/8/2024 को फूटहरवा गांव के उतर पोखर में एक किशोरी की शव मिला। जिसकी सूचना नवीनगर थाना को दिया गया ,नवीनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच जब ग्रामीणों की सहयोग से शव को बाहर निकाला गया और उसकी पहचान कराई गई तो वह शव गीता देवी के 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री के रूप में की गई। जिसकी घटना के उद्वेदन के लिए औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया। उसे टीम के नेतृत्व सदर एसडीपीओ वन कर रहे थे इस उद्वेदन में घटनास्थल पर सभी तरह के उपकरण तथा खोजी कुत्ते का भी सहयोग लिया गया।
दादी ने रची साजिश
इसी दौरान मृत छात्रा की दादी भगवतिया देवी ने नबीनगर थाने में एक आवेदन दी जिसमें विवेक चौहान, अशोक चौहान पिता राजेश्वर चौहान ग्राम शिवसागर तथा उर्मिला देवी पति कैलाश चौहान ग्राम फूटहरवा इन तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया , जिसके उपरांत प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान को आगे बढ़ाया गया अनुसंधान के दौरान विवेक चौहान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसके उपरांत जो खुल कर सामने आया वह बेहद चौंका देने वाली थी ।सभी तरह के अनुसंधानों के बाद यह पता चला कि विवेक चौहान का प्रेम प्रसंग उस छात्रा के साथ चलता था। जो परिजनों को गवारा नहीं था।
विवेक चौहान और मृतका घर से भाग कर अपनी शादी करना चाहती थी। इसी दौरान परिजनों ने अपनी मान सम्मान को बचाने को लेकर छात्र की हत्या कर अपने ही गांव के उत्तर तालाब में फेंक दिया था और इसके उपरांत उसकी गुमशुदगी का एक आवेदन थाना में दे दिया था। ताकि हत्या की आरोप परिजनों पर नही लगे ,
मामले के खुलासा होने के बाद प्राथमिकी अभयुक्त था मृतिका के भाई राहुल कुमार पिता टिंकल पासवान ,दादी भगवती देवी तथा दादा घूरा पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, इस मामले में औरंगाबाद पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आज बताया है कि यह ओनर क्लीन कि मामला है, छात्रा की हत्या परिजनो ने ही मिलकर किया था और साक्ष को छुपने हेतु शव को तालाब में डाल दिया था ,औरंगाबाद पुलिस ने बताया की सभी परिजनो ने इस हत्या में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है।
REPORT - DINANATH MAUAAR