खगड़िया में भीषण सड़क हादसा,बस और पीकअप के बीच टक्कर, एक की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल
खगड़िया में एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ है. चौथम थाना इलाके के NH31 चैधाबन्नी के पास बस और पीकअप के बीच भीषण टक्कर हुई है. दुर्घटना में आदा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. वहीं घटनास्थल पर ही बस ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई है.
बस और पीकअ की टक्कर में आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गे हैं तो बस ड्राइवर की मौत हो गई है. घटना चौथम थाना इलाके के NH31 चैधाबन्नी के पास की है.
घटना की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
Editor's Picks