नालंदा में भीषण सड़क हादसा, दो की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

नालंदा में भीषण सड़क हादसा, दो की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

NALANDA: बिहार में सड़क हादसे के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन एक के बाद एक सड़क हादसे के मामले सामने आ रहे हैं। कई लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा दे रहे हैं। ताजा मामला नालंदा का है। जहां जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग और जख्मी हो गए। घटना हिलसा और दीपनगर थाना क्षेत्र में घटी है। संबंधित थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दी है। 

पहली घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के महानंदपुर एनएच 20 पर घटी है। जहां सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्वर्गीय बिंदा महतो के 50 वर्षीय पुत्र इंद्रदेव प्रसाद की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह सेंटरिंग का काम करते हैं काम कर घर लौट रहे थे इस दौरान यह हादसा हुआ। 

इसी तरह हिलसा थाना क्षेत्र के कामता फाल्ट के समीप अनियंत्रित होकर कर पेड़ से टकरा गई। जिससे कार पर सवार हिलसा थाना क्षेत्र के काली स्थान निवासी स्वर्गीय राम लखन प्रसाद के 68 वर्ष से पुत्र उदय भूषण की मौत इलाज के दौरान हो गई।  जबकि हादसे में बृजमोहन प्रसाद के पुत्र पप्पू कुमार गंभीर रूप से जख्मी है। परिजनों ने बताया कि वह अपने मित्र राजकिशोर प्रसाद की पुत्री के तिलक समारोह से पटना के खुसरूपुर से लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। मौत की खबर मिलते ही परिवारों में चीख पुकार मच गया।


नालंदा से राज की रिपोर्ट 

Editor's Picks