नवादा में भीषण सड़क हादसा, युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

नवादा में भीषण सड़क हादसा, युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

NAWADA: नवादा से दर्दनाक खबर सामने निकल कर आ रही है। जहां तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। मौत की जानकारी मिलते हैं मृतक की परिजन में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। 

दरअसल, पूरा मामला अकबरपुर प्रखंड के बरेव गांव के पास का है। जहां मृतक युवक की पहचान मिर्जापुर के बीघा मोहल्ले के निवासी रामखेलावन प्रसाद का पुत्र कुमार कार्तिकेय के रूप में की गई है। बताया जा रहा कि मृतक कॉलेज से लौट रहा था। इसी दौरान बरेव गांव की ओर किसी काम से जा रहा था। तभी तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी की चपेट में आ गया। जहां घटनास्थल पर युवक की मौत हो गई। 

घटना को लेकर विनय यादव ने कहा कि मृतक युवक के पिता होमगार्ड के जवान है। मृतक युवक घर का सबसे छोटा पुत्र था। मौत के बाद मृतक के परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। मौत की खबर सुनते ही मृतक के पिता की तबीयत बिगड़ गई। पूरे गांव में मातम छा गया है। वहीं इस पूरे मामले पर नेमदारगंज थाना प्रभारी राजीव कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल के युवक को उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर के द्वारा मृत्यु घोषित कर दिया गया है।

मृतक युवक नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर इलाका के बीघा मोहल्ला के रहने वाला है। वहीं विनय यादव ने कहा सड़क दुर्घटना इन दिनों ने काफी बढ़ गई है। जिलाधिकारी से यह मांग करते हैं कि इस मामले में जांच की जाए। इसकी एक बार जांच करके खामियाजा को दूर किया जाए। लापरवाही करने वाले पर कार्रवाई करने की भी मांग करते हैं। रात में कहीं भी लाइट नहीं चलती है। अखबारों के माध्यम से पता चला कि कई स्थानों पर लोहे की पाइप पुल पर छोड़ दिया गया है। यह अभी एक दुर्घटना का बड़ा हादसे को आमंत्रण दे रहा है।

नवादा से अमन की रिपोर्ट

Editor's Picks