हाईवा और ट्रैक्टर के बीच हुई भीषण टक्कर, दो की मौत, घायलों की हालत गंभीर, छपरा सिवान मुख्यमार्ग पर हुआ हादसा

पटना. दाउदपुर - छपरा सिवान मुख्यमार्ग पर एक हाईवा और ट्रैक्टर के बीच हुई भीषण टक्कर में चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. इसमें दो ने दम तोड़ दिया जबकि शेष दो को गंभीर हालत में उपचार के लिए ले जाया गया.
यह दर्दनाक हादसा शनिवार को हुआ. दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि वे पलट गए और चार लोग उसकी चपेट में आ गए. जब तक स्थानीय लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की तब तक दो की मौत हो चुकी थी. वहीं शेष दो लोगों की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद राजमार्ग पर अवागमन भी बाधित हो गया.