लखीसराय में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत, 5 लोगों की हालत गंभीर

लखीसराय में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत, 5 लोगों की हालत गंभीर

लखीसराय: जिले में भीषण सड़क दुर्घटना हुआ है. लखीसराय -सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित बिहरौरा गांव के समीप हादसा हुआ है . जहां ट्रक और टेंपो में आमने-सामने की भीषण टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोगों की स्थिति गंभीर है.

ट्रक  और ऑटो में जोरदार टक्कर में ऑटो के परखच्चे  उड़ गए. ऑटो सवार 9 लोगों की मौत हो गई वहीं आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं. घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सदर अस्पताल लाया. 

 घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद 5 लोगों को बेहतर इलाज के लिए लखीसराय से पटना पीएमसीएच भेजा गया है. टेंपो पर 14 लोग सवार थे. जिसमें 9 लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई.

मौके पर लखीसराय  के एसपी पंकज कुमार, नगर थाना अध्यक्ष दलबल के साथ सदर अस्ताल में पहुंचकर मृतक की पहचान में जुट गए हैं. ट्रक रजिस्ट्रेशन सं०- BR 01GA 7224 को पकड़ा गया है. अग्रतर करवाई की जा रही है.


लखीसराय से कमलेश कुमार की रिपोर्ट

Editor's Picks