कितने सुरक्षित हैं पटना के ज्वेलरी शोरूम, पूर्णिया में तनिष्क लूटकांड अब सभी शोरूम के सुरक्षा मानकों की हुई जांच
PATNA : बिहार में पिछले कई महीने से ज्वेलरी दुकानों पर लूटपाट की घटनाएं हो रही है। जिसमें कुछ मामलों में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने में सफलता भी हासिल की है। लेकिन, जिस तरह पूर्णिया में तनिष्क शोरुम से साल के सबसे बड़े लूटकांड को अंजाम दिया गया, उसके बाद इन ज्वेलरी शोरुम की सुरक्षा सवालों के घेरे में आ गई है। यही कारण है कि पूर्णिया कांड के बाद अब पटना के सभी ज्वेलरी शोरूम की सुरक्षा मानकों की जांच कराई जा रही है।
कोतवाली लॉ एंड आर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि पूर्णिया जिले के तनिष्क शो रूम में हुए लूट की घटना के बाद मुख्यालय आदेश पर तमाम ज्वेलरी दुकानों के सुरक्षा जांच की जा रही है।साथ ही ग्राहक बनकर दुकानों में हथियार के साथ पहुंचे अपराधी की जानकारी के लिए दुकानों में लगे इमरजेंसी अलार्म सहित दुकानों में तैनात गार्ड को ग्राहकों को दुकान में प्रवेश से पहले विधिवत जांच कर अन्दर प्रवेश देने की हिदायत दी है। जिससे घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके।
पटना में कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है ज्वेलरी शोरुम की संख्या
पटना में पिछले कुछ सालों में ज्वेलरी का बड़ा बाजार बना है। न सिर्फ पहले से यहां कई शोरूम संचालित हैं। वहीं कुछ सालों में मालाबार, कल्याण, तनिष्क, रिलायंस ज्वेल्स, मिया सहित कई ब्रांडेड कंपनियों के शोरूम खुले हैं।
बता दें शुक्रवार के दिन बिहार के पूर्णिया जिले में हथियारों से लैस लगभग सात की संख्या में अपराधियों ने तनिष्क शोरूम में घुसकर लगभग 2 करोड़ के हीरे और सोने आभूषणों आभूषणों की लूट कर फरार हुए इसके बाद बिहार पुलिस की ओर से अपराधियों का फोटो जारी कर पहचान बताने वाले को 3 लाख के इनाम की घोषणा कर दी है। दरअसल देखा जाए तो ज्वेलरी शॉप और फाइनेंस कार्यालय में इस तरह के डकैती और लूट की घटना बिहार सहित पटना जिले में अपराधियों ने दी है वहीं कई मामलों में पुलिस की पकड़ से बाहर है ऐसे में पूर्णिया जिले के तनिष्क शोरूम में हुए बड़ी लूट की घटना में अपराधी कब तक पुलिस की पकड़ में आते हैं और क्या कुछ पुलिस बरामद कर पाती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
पटना से अनिल की रिपोर्ट