जमुई में मनरेगा के तहत होने वाले कामों में भारी धांधली, पहली बारिश में ही सिंचाई के लिए बने नाले की ध्वस्त हुई दीवार
JAMUI : भारत सरकार की अहम योजना मनरेगा जिससे गांव के गरीबों को रोजगार मुहैया कराई जाती है। उसमे जमुई जिले में भारी गड़बड़ झाले के मामले सामने आ रहे है। इस योजना के अंतर्गत होने वाले कार्यों को लेकर जमुई जिले में भारी धांधली की खबर आए दिन अखबारों की सुर्खियों रहती है। इसके बावजूद जिम्मेदारो के कानों मे जू तक नही रेंगती।
ताजा मामला जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड का है। जहाँ रतनपुर पंचायत में सिंचाई नाले का निर्माण मनरेगा योजना के अंतर्गत करवाया गया था। इस योजना में काम की गुणवत्ता का अंदाजा आप ही लगाइए। कुछ दिनों पहले ही बने इस नाले की दीवार पहली बारिश भी नही झेल पाई। आगे मानसून में इस सिंचाई नाले का क्या होगा। आप खुद अंदाजा लगा लीजिए।
हालाँकि यह इस जिले के लिए पहला वाकया नही है। मनरेगा के अंतर्गत होनेवाले कार्यों की अगर गंभीर समीक्षा की जाए तो एसी कमरों में बैठे साहबो की नींद उड़ जायेगी। कुल मिलाकर यह कहना गलत नही होगा की सरकार की यह अहम योजना प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की भेट चढ़ रहा है। जिसे देखने वाला कोई नही है। जनता त्रस्त है अधिकारी और जन प्रतिनिधि मस्त है।
जमुई से सुमित की रिपोर्ट