पति को हुआ पत्नी की छोटी बहन से प्यार तो बड़ी बहन ने उठाया बड़ा कदम, बना लिया सौतन

DESK: कहते हैं जीजा-साली का रिश्ता बहुत ही मजाकिया होता है। वहीं अक्सर कई बार जीजा-साली की मोहब्बत के भी किस्से सुनने को मिलता है। लेकिन यह मामला अजीबो-गरीब है। दरअसल, एक बहन ने अपने ही पति की शादी अपनी छोटी बहन से करा दी है। बताया जा रहा कि जीजा और साली का एक-दूसरे से मोहब्बत करने लगे थे। वहीं युवक की पत्नी भी उससे बहुत प्यार करती थी और अपनी पति से दूर नहीं जाना चाहती थी। जिसके बाद महिला ने अपने पति की शादी अपनी छोटी बहन से करा दी।

दरअसल, यह मामला यूपी के प्रयागराज के शंकरगढ़ का है। मिली जानकारी अनुसार यहां रहने वाला राजकुमार मजदूरी करता है। राजकुमार की शादी कुछ साल पहले धनुहा, डांडी करछना की रहने वाली रोमी पुत्री कमल के साथ हुई थी। दोनों की एक 18 माह की बेटी अर्बी है। राजकुमार का ससुराल आने-जाने के दौरान अपनी साली से प्रेम-प्रसंग हो गया। दोनों ने एक साथ रहने का निश्चय कर लिया। वहीं रोमी भी अपनी बहन से प्यार करती थी, वह उसके बिना नहीं रह सकती थी।

रोमी को जब पति के साथ प्रेम-प्रसंगों की जानकारी हुई तो पहले विरोध किया लेकिन बाद में वह भी राजी हो गई। बड़ी बहन ने अपनी छोटी बहन की शादी अपने  पति से कराने का फैसला कर लिया। फिर बारा थाना परिसर के मंदिर में प्रेमी-प्रेमिका जीजा और साली पहली पत्नी की मौजूदगी में दांपत्य सूत्र में बंध गए। अब तीनों एक ही परिवार में साथ रहेंगे।

बताते चलें कि, अपनी छोटी बहन से पति के इश्क की जानकारी बड़ी बहन को हुई तो उसने दोनों की शादी कराने का फैसला कर लिया। महिला ने पति की शादी अपनी छोटी बहन के साथ करवा दी। अब तीनों खुशी-खुशी एक ही घर में रहेंगे। वहीं इन दोनों की शादी के दौरान इन दोनों का पूरा परिवार खुशी- खुशी शामिल था। बड़ी बहन भी अपने पति की दूसरी शादी करा कर खुश है। इसके बाद तीनों एक साथ एक ही घर में रहेंगे।

Editor's Picks