बगल की भौजी के साथ थे पति के अवैध संबंध, रोड़ा बनी पत्नी तो कर दिया हत्या , मर्डर को सुसाइड बनाने की थी तैयारी, एफएसएल की टीम ने की जांच
बांका जिला के अमरपुर थानाक्षेत्र के धनाय गांव में एक विवाहिता के गले में रस्सी का फंदा डालकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। मृतका धनाय गांव निवासी अमीत मांझी की पत्नी नीतु कुमारी है। मामले को लेकर घटना स्थल पर मौजूद मृतका के भाई नितेश कुमार ने बताया कि सोमवार की अर्धरात्री अमीत मांझी ने फोन के द्वारा सुचना दिया कि तुम्हारी बहन नीतु अब नही रही इसकी मौत हो गई है.
पीड़ित भाई ने बताया कि जब वह बहन के ससुराल पहुंचा तो देखा कि बहन का शव घर की आंगन में रखा हुआ है और बहन के शरीर पर जख्म के निशान है और गले में फंदा का काला निशान है . मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि उनकी बहन का ससुराल वालो के द्वारा पीट -पीटकर हत्या की गई है. घटना की सुचना मायके वालो ने थाने में दिया.
सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंचे और एफएसएल टीम बुलाया . वहीं घटना स्थल पर मौजूद मृतक की सास संजू देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है. एफएसएल टीम के फॉरेंसिक एक्सपर्ट आकांक्षा दीक्षित अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की बारिकी से जांच की. मौके पर थानाध्यक्ष ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.
घटना के बाद मृतका की मां तथा अन्य परिजनो का रो -रोकर बुरा हाल है. मृतक की मां ने कहा कि कुछ माह से दामाद का अवैध संबंध बगल के ही उनकी चचेरी भौजाई के साथ चल रहा था. जिसका उनकी पुत्री विरोध करती थी. इसी आक्रोश में ससुराल पक्ष के लोगों ने उनकी पुत्री की पीट -पीटकर हत्या कर दिया.
थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है. पुलिस हर पहलु पर बारिकी से जांच कर रही है. फिलवक्त हिरासत में लिये मृतका की सास से पुछताछ की जा रही हैं
रिपोर्ट- चंद्रशेखर कुमार भगत