आईएएस अधिकारी गोविंद मोहन ने संभाला केंद्रीय गृह सचिव का पदभार, जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने की चुनौती
DESK. आईएएस अधिकारी गोविंद मोहन ने नए केंद्रीय गृह सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया. 1989 बैच के सिक्किम कैडर के आईएएस अधिकारी गोविंद मोहन के पास लंबा प्रशासनिक अनुभव है. वे अजय कुमार भल्ला का स्थान लेंगे, जिनका पांच वर्ष का कार्यकाल कल समाप्त हो गया।
सीनियर अधिकारी गोविंद मोहन सिक्किम कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने संस्कृति मंत्रालय के सचिव गोविंद मोहन को तत्काल प्रभाव से गृह मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दी है. यूपी के रहने वाले गोविंद मोहन ने अक्टूबर 2021 में संस्कृति मंत्रालय में सचिव नियुक्त होने से पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव और अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्य किया था.
उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से बी.टेक और आईआईएम, अहमदाबाद से पीजी डिप्लोमा किया है. इसके साथ ही उन्होंने सिक्किम सरकार में भी विभिन्न पदों पर काम किया है.
केंद्रीय गृह सचिव का पदभार संभालने के बाद आईएएस अधिकारी गोविंद मोहन के लिए सबसे बड़ी चुनौती केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव कराना होगा.