बिहार के सरकारी अस्पताल में कम पैसे में इलाज के लिए आएंगे, तो यह संभव नहीं, एएनएम और नर्सिंग स्टाफ ऐसा नहीं होने देंगे, वीडियो हो रहा वायरल

बिहार के सरकारी अस्पताल में कम पैसे में इलाज के लिए आएंगे, तो यह संभव नहीं, एएनएम और नर्सिंग स्टाफ ऐसा नहीं होने देंगे, वीडियो हो रहा वायरल

HAJIPUR : एक अस्पताल में एएनएम के द्वारा मरीज के परिवार वालों से रुपए लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मरीज के परिवार वालों से एएनएम के द्वारा रुपए लेते हुए दिख रहा है। वायरल वीडियो राघोपुर प्रखंड अंतर्गत रेफरल अस्पताल मोहनपुर का बताया जा रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि न्यूज़ नेशन नहीं करता है। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

वायरल वीडियो के संबंध में बताया गया कि राघोपुर प्रखंड के सर्फाबाद गांव की एक महिला को डिलीवरी के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला ने बच्ची को जन्म दिया था। उसके बाद महिला के  परिवार वालों ने एएनएम को लगभग ₹400 दिया। ₹400 लेने से एएनएम ने इनकार कर दिया कहा कि इतने कम रुपए में कैसे होगा सभी को इस पैसा में बांटना पड़ता है। तभी महिला और महिला के परिवार वालों ने कहा कि सरकारी अस्पताल में इसलिए इलाज के लिए आए कि कम खर्चे में इलाज हो जाएगा। यहां यह सब देखकर दिमाग खराब हो रहा है। 

वायरल वीडियो में एक एन एम एक एएनएम दिख रही है। वायरल वीडियो पिछले कई दिनों पहले का बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार रेफरल अस्पताल मोहनपुर में डिलीवरी करने आई महिला के परिवार वालों से स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा जबरदस्ती रुपए वसूला जाता है। इस मामले में पूर्व में भी वीडियो वायरल रेफरल अस्पताल का हो चुका है। इसके बाद भी अस्पताल प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया जाता है। जिसके कारण आए दिन इस तरह की घटना सामने आती है।

Editor's Picks