BPSC 67th के अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर, अगले साल 23 जनवरी को होने वाली प्रीलिम्स परीक्षा रद्द

पटना. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) ने संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा अगले साल 23 जनवरी को होनी वाली थी. इसको लेकर बीपीएससी ने एक नोटिस भी जारी किया है.

बीपीएससी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू हुई थी. उम्मीदवार 19 नवंबर तक इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते थे. इस परीक्षा के माध्यम से बिहार प्रशासनिक सेवा के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. बता दें कि कुल इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 555 पदों पर भर्तियां होंगी.

अब इस परीक्षा के लिए बीपीएससी अगला आदेश जारी करेगा. इसके बाद परीक्षा की तिथि निर्धारित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों के लिए यह महत्वपूर्ण खबर है कि अगले साल 23 जनवरी को होने वाली बीपीएससी की संयुक्त प्रवेश रद्द हो गयी है.