आरा में चार माह के बच्चे को बेकाबू पिकअप ने कुचला, आंखों के सामने बेटे की मौत को देख चीख पड़े घायल मां-बाप
ARA : बिहार में आरा ऐसे जिले में शामिल है, जहां सबसे ज्यादा रोड एक्सीडेंट के मामले सामने आते हैं, जिसमें सिर्फ इस साल ही कई लोगों की मौत हो चुकी है। अब इसमें एक चार महीने के बच्चा भी शामिल हो गया है। बीती रात एक बेकाबू पिकअप ने बच्चे को रौंद दिया। जिसमें उसकी मौके पर हो गई है। वहीं बगल में घायल पड़े मां-बाप उसे बचा नहीं पाए. फिलहाल बुरी तरह से घायल दंपती को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। मृत बच्चा गीधा थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी संतोष राय का 4 माह का पुत्र लव कुश कुमार है। जबकि ज़ख्मियों में उसी गांव के निवासी 40 वर्षीय संतोष राय एवं 35 वर्षीया उनकी पत्नी रानी देवी शामिल है।
घटना आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर गजराजगंज ओपी क्षेत्र के धमार मोड़ के पास बुधवार को हुआ। बताया गया कि दंपती अपने चार माह के बेटे के साथ बिहिया थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव अपने रिश्तेदार के घर घूमने गए थे। बुधवार की देर शाम जब वह तीनों बाइक से वापस अपने गांव डुमरिया लौट रही थी। उसी दौरान धमार मोड़ के समीप पीछे से आ रही बेलगाम पिकअप ने उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उनके चार माह के बेटे लव कुश कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि वह दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
वहीं घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा–तफरी मच गई। गजराजगंज ओपी पुलिस द्वारा तीनों को आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद संतोष राय एवं उनकी पत्नी रानी देवी की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजन द्वारा इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी गई। सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया।
बताया जाता है कि मृत बच्चा अपने दो भाई व में छोटा था। उसके परिवार में मां रानी देवी,बड़ा भाई अंकुश कुमार एवं बहन शिल्पी कुमारी है। घटना के बाद मृत बच्चे के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृत बच्ची की मां रानी देवी में परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने बताया कि हादसे में शामिल पिकअप का चालक फरार हो गया है। जबकि पिकअप और उसके खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है।