अररिया में जमीन ब्रोकरी को लेकर पार्टनर ने की पार्टनर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

अररिया में जमीन ब्रोकरी को लेकर पार्टनर ने की पार्टनर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ARARIA :अररिया के फारबिसगंज में जमीन ब्रोकरी के विवाद में एक पार्टनर संजय चौधरी ने अपने दूसरे पार्टनर मनोज ठाकुर को ताबड़तोड़ 5 गोली दाग दी थी. आज पुलिस ने गोली चलाने वाले संजय चौधरी को नेपाल बॉर्डर के चाणक्या चौक से गिरफ्तार कर लिया है. 

एसपी ने बताया कि दोनों जमीन ब्रोकरी में पहले पार्टनर थे. रूपये के लेनदेन से विवाद उत्पन्न हुआ और संजय चौधरी ने पिस्टल से 5 गोली मनोज ठाकुर को दाग दी. एसपी ने बताया कि घायल मनोज ठाकुर की स्थिति स्टेबल है और पूर्णिया के मैक्स हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है. 

घटना 14 जनवरी की है जब मनोज ठाकुर अपनी सैलून की दुकान खोल रहा था. तभी संजय चौधरी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से एक देशी पिस्तौल एक देसी कट्टा और पांच कारतूस को भी बरामद किया है. 

अररिया से मंटू भगत की रिपोर्ट

Editor's Picks