औरंगाबाद में दलालों ने जबरन करा दिया प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनी मकान की बिक्री, पीड़ित ने डीएम से न्याय की लगाई गुहार

 औरंगाबाद में दलालों ने जबरन करा दिया प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनी मकान की बिक्री, पीड़ित ने डीएम से न्याय की लगाई गुहार

AURANGABAD : औरंगाबाद में एक अजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया है। जहाँ जमीन खरीद बिक्री करने वाले दलाल ने आज एक महादलित परिवार को रोड पर जीवन बसर  करने पर मजबूर कर दिया है। मामला औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के टिकरी मुहल्ले की है। आज मामले की जानकारी देते हुए मदनपुर निवासी विनोद चौधरी ने बताया की मेरा ससुराल औरंगाबाद टिकरी मोहल्ला में है। हम अपने ससुराल में रह कर अपने सास ससुर का सेवा करते थे। मेरा एक लड़का भी है जिसका नाम करण कुमार है। 

बताया की मेरे ससुर की एक ही लडकी थी और  कोई वारिश नही था। जिसके कारण हम लोग यही रह कर अपने सास ससुर का सेवा करते थे। इसी बीच 2020 में हमारी  पत्नी का देहांत हो गया। इसके बाद हम और मेरा बेटा यहां रहकर उनका सेवा करने लगे। इसी बीच मेरे ससुर के नाम से प्रधान आवास योजना के तहत उनकी जमीन पर पक्का  का मकान भी बन गया है और हम सब अच्छे से रह रहे थे। लेकिन जमीन खरीद बिक्री करने वाले दलालों ने मेरे ससुर  प्रदीप चौधरी को चढ़ा बढ़ाकर तथा नशीले पदार्थ खिला पिलाकर प्रधानमंत्री आवास समेत जमीन का बिक्री करा दिया, जो कही से उचित नहीं है। 

बिनोद चौधरी ने यह भी बताया की हमारे अनुपस्थिति में जमीन के खरीदार तथा दलाल के द्वारा मेरे घर में घुस कर सारा सामान फेक दिया गया है। आज हम और हमारे बाल बच्चा जो इस जमीन का उतराधिकारी है। वह आज रोड पर जीवन बसर कर रहे है। जिसको लेकर आज पीड़ित ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है। जब इस मामले को लेकर जिला पदाधिकारी से जब बात चीत किया गया तो उन्होंने बताया की जिस भूमि पर प्रधानमंत्री आवास का निर्माण हो जाता है उसे आप बेच नहीं सकते है। 

जिला पदाधिकारी ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने की बात कहा है। हालाँकि पीड़ित ने इस मामले की जानकारी DDC को भी आवेदन के माध्यम से दे दिया है। अब यह देखना लाजमी होगा की जिला प्रशासन इस महादलित परिवार को कहा तक न्याय दिला पाते है। 

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट 

Editor's Picks