बेगूसराय में आठवीं कक्षा के छात्र की गला घोंटकर की हत्या, प्राइवेट पार्ट भी काटा, घर के पीछे बागीचे में मिली लाश

बेगूसराय में आठवीं कक्षा के छात्र की गला घोंटकर की हत्या, प्राइवेट पार्ट भी काटा, घर के पीछे बागीचे में मिली लाश

BEGUSARAI : खबर बेगूसराय जिले के लाखो थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां अपराधियों ने आठवीं कक्षा के छात्र की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। साथ ही उसके प्राइवेट पार्ट को भी काट दिया। फिर किशोर के शव को उसके घर के पीछे बने बागीचे में फेंक दिया। जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। मृत छात्र का नाम शिवम कुमार बताया गया है। मृतक के पिता नंदू रजक ने मुखिया के भतीजे पर हत्या का आरोप लगाया है।

वारदात लाखों थाना इलाके के आजाद नगर कासिमपुर गांव की है। मृतक के पिता ने बताया कि मुखिया का भतीजा मंगलवार की रात घर आया था। उसने मेरे बेटे से कहा कि भोज में खाना खाने चलना है। मेरा बेटा उसका साथ चला गया, लेकिन देर रात शिवम घर नहीं पहुंचा। अगली सुबह खोजबीन के बाद शिवम का शव घर के पीछे बगीचे में मिला।

मुखिया के भतीजे पर लगे आरोप

नंदू रजक के मुताबिक, शिवम के शव के गले में रस्सी थी और उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया गया था। मृतक के पिता का आरोप है कि जमीन के विवाद में मुखिया सुरेंद्र पासवान के भतीजे अवनीत कुमार ने मेरे बेटे की हत्या की है। घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि बहदरपुर पंचायत के‎ मुखिया के परिवार से जमीन को लेकर विवाद चल रहा ‎था। 

इधर, सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि लाखो थाना क्षेत्र के कासिमपुर में शिवम कुमार की संदिग्ध स्थिति में लाश मिली है। प्रारंभिक अवस्था में पता चला था कि फांसी लगाकर मरा है। पर यह गलत था। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की जांच की है। परिजन के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


Editor's Picks