बेगूसराय में शादी के 26 दिन बाद ही नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, ससुरालवालों में मचा हड़कंप
बेगूसराय में आज नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि 26 दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी। ऐसे में आज उसकी आत्महत्या की घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने नवविवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया तथा मामले की छानबीन और आगे की कार्रवाई कर रही है।
घटना बखरी थाना क्षेत्र के सीमाना गांव की है। नवविवाहिता ने शादी के मात्र 26 दिन के बाद फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मृतका की पहचान मनीष सदा की पत्नी रवीना कुमारी (18) के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मायके वालों ने किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की प्रक्रिया में जुटी हुई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रवीना रात करीब 1:30 तक अपने सास एवं पति के साथ ही बैठकर बात कर रही थी। उसके बाद सोने गई और सोने जाने के 15 मिनट बाद ही उसने पंखे में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। पति और सास दौड़े तथा उसे उतार कर मायके वालों को सूचना दी।