बेतिया में भसुर ने छोटे भाई की पत्नी की धारदार हथियार से की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
BETTIAH : जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के मझरिया शेख पंचायत के वार्ड नंबर 5 में बीती रात्री भसूर धर्मराज ने अपने ही भाई रामराज की पत्नी का धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची मझौलिया थाना पुलिस ने हत्यारा भसुर को गिरफ्तार कर लिया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतिका आशा देवी के पति रामराज मुखिया एक वर्ष पूर्व नौकरी करने विदेश दुबई गए हुये है। मृतिका के एक तीन वर्षीय पुत्र प्रिंश कुमार और एक वर्षीय पुत्री प्रियंका है। बताया जाता है कि आशा देवी अपने दो मासूम को लेकर अकेले अपने घर मे सोई हुई थी। तभी बीती रात्रि भसुर ने अकेले का फायदा उठाकर उसकी हत्या कर दी।
मामले में प्रशिक्षु डीएसपी अमरकांत कुमार ने बताया की जमीनी विवाद में एक महिला की हत्या उसके ही भसूर ने कर दी हैं। जिस हथियार से वारदात को अंजाम दिया गया है वो हथियार अभी बरामद नही हों पाया हैं। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट