बेतिया में फिर आयरन की गोली खाने से दो दर्जन बच्चों की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में चल रहा है इलाज

बेतिया में फिर आयरन की गोली खाने से दो दर्जन बच्चों की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में चल रहा है इलाज

BETTIAH : पश्चिम चम्पारण के रामनगर में दो दर्जन से अधिक बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गयी। जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक आयरन का गोली खाने से सभी बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। 

घटना रामनगर थाना क्षेत्र के मुंडेरा गांव के राजकीय प्राथमिक उत्क्रमित मध्य विद्यालय की बताई जा रही है। सभी बच्चों को ग्रामीणों और शिक्षको की मदद से तत्काल रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहाँ डॉक्टर्स की निगरानी में सभी बच्चों का ईलाज चल रहा है। 

इस संबंध में रामनगर थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया सभी बीमार बच्चों को तत्काल रामनगर पीएचसी में भर्ती करा ईलाज करवाया जा रहा है। सभी बच्चो को खाना खिलाने के बाद आयरन की गोली दी गई थी। जिसे खाने के बाद बच्चे बेहोश होकर गिरने लगे तो सभी को ईलाज के लिये ग्रामीणों के सहयोग से रामनगर पीएचसी लाया गया।

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट 

Editor's Picks