बेतिया में ग्रामीणों ने पीडीएस दुकानदार पर हर यूनिट पर कम अनाज देने का लगाया आरोप, एसडीओ को जांच के लिए दिया आवेदन
BETTIAH : पश्चिम चम्पारण के मझौलिया प्रखंड के सरिसवा पंचायत के दर्जनो ग्रामीणों ने आज बेतिया अनुमंडल पदाधिकारी को जनवितरण प्रणाली दुकानदार रीना देवी के खिलाफ घटतौली का आवेदन दिया।
इस संबंध मे सरिसवा पंचायत के मुखिया सोहन साह ने बताया की हमारे पंचायत के ग्रामीण महिला पुरुष बार बार शिकायत लेकर पीडीएस दुकानदार रीना देवी के पति संजय गुप्ता चावल व गेहू मे घटतौली करते है। प्रत्येक यूनिट पर एक किलो अनाज कम देते है और पूछने पर भद्दी भद्दी अपशब्द का प्रयोग करते है ।
यहाँ तक कहते है की आपलोग को जहाँ जाना है जाये कुछ नही होगा। हम हर जगह पैसा देते है। मेरा कुछ नही होगा। वही इस संबध मे बेतिया अनुमंडल पदाधिकारी डाॅक्टर विनोद कुमार ने फोन पर बताया की आवेदन मिला है। जांच कर न्यायोचित कार्रवाई की जायेगी।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट
Editor's Picks