भागलपुर में शख्स की अपराधियों ने की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

BHAGALPUR : बिहार में आपराधिक घटनाएं लगातार  बढ़ती जा रही है. अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी बीच भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला के इस्माइलपुर प्रखंड मुख्यालय के कस्तूरबा मध्य विद्यालय के पास अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया हैं. 

मृतक की पहचान मनोज मंडल के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है की हत्या आपसी वर्चस्व को लेकर की गयी है. सूत्रों की माने तो आज से 2 साल पूर्व अपराधियों के भाई के हत्या में उक्त मृत व्यक्ति का नाम प्राथमिकी में दर्ज था. उसी को लेकर आज 2 साल बाद बदला लेने को लेकर हत्या की गई हैं.  

बता दें की मृतक को तीन पुत्र और दो पुत्री है. जिसमें एक पुत्र राणा कुमार मंडल छिनतई के मामले में जेल के सलाखों के पीछे है. हम आपको बता दें कि मृत व्यक्ति का भी आपराधिक इतिहास रहा है. 

फिलहाल मृतक पेटी कॉन्ट्रैक्ट पर सड़क और बाढ़ नियंत्रण में काम कर रहा था. घटना के बाद स्थानीय पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर शव को  कब्जे में लेकर भागलपुर मायागंज भेजा गया है.

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट