भागलपुर में बच्चे के गले से सोने का लॉकेट काट कर भाग रहे युवक को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा, जमकर की धुनाई, पुलिस के किया हवाले

भागलपुर में बच्चे के गले से सोने का लॉकेट काट कर भाग रहे युवक को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा, जमकर की धुनाई, पुलिस के किया हवाले

BHAGALPUR : भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर के यहां इलाज कराने के लिए सबौर से खुशबू देवी अपने बच्चों को लेकर आई थी। डॉक्टर की क्लीनिक के बाहर अपना बारी आने के इंतजार में महिला गोद में लेकर बच्चों को खड़ी थी।

इसी बीच तीन युवक आये और पीछे से बच्चे के गले में सोने का लॉकेट था। उसको काटकर भागने लगे। महिला के चिल्लाने के बाद वहां पर स्थानीय लोग जुटे और रंगे हाथ दो युवक को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दिया। इसके बाद युवक को बिजली के खंभे में रस्सी के सहारे बंद बांध कर रखा था।

सूचना पर जब जोगसर थाना की पुलिस पहुंची और जब युवक के पॉकेट का तलाशी लिया तो युवक के पास से सोने का लॉकेट बरामद हुआ। जिसके बाद दोनों युवक को पकड़कर पुलिस थाना ले गई और युवक से पुछताछ कर रही है।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट

Editor's Picks