भोजपुर में अपराधियों ने कानून को दिखाया ठेंगा, बीच बाजार सैकड़ों की मौजूदगी में युवक से की मारपीट, फिर गोली मारकर कर दी हत्या
ARA : भोजपुर में अपराधियों ने कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में बीच बाजार एक युवक से मारपीट की और फिर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की यह दहलानेवाली घटना जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। मृत युवक की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के एकौना गांव के दिनेश्वर साह के पुत्र राकेश साह के रूप में की गयी
घटना के बारे में मृतक के पिता दिनेश्वर साह ने बताया कि राकेश पूरे परिवार के साथ मुंबई में रहता और ड्राइवर का काम करता था. तीन दिन पहले अपनी पत्नी से बोला था कि ट्रक पर सामान ले कर कहीं बाहर जा रहा है. कुछ दिन के बाद वापस लौटेगा. उसने अपने परिवार से यह नहीं बताया था कि वो अपने जिला भोजपुर में जा रहा है।
बताया जा रहा है कि राकेश साह आज सुबह नायका टोला मोड़ पर एक चाय की दुकान पर बैठा था. तभी वहां एक कार से चार लोग आये. पहले उससे बातचीत की फिर मारपीट करने लगे. उसके बाद गोली मारकर चले गये। गोली लगने के बाद स्थनीय लोग उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी।
मुंबई में हुआ था झगड़ा
मृतक के पिता के अनुसार मुंबई में बिहार के कुछ लोगो के साथ उसका झगड़ा हुआ था. वो लोग कौन हैं, ये बात उसकी पत्नी और उसका छोटा भाई जानता है. मामले में एसडीपीओ चंद्रप्रकाश ने बताया कि घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज मिला है। जिसमे कुछ लोग मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं, थोड़ी देर बाद उन्होंने उसे गोली मार दी। दोषियों की पहचान की जा रही है।