बिहार के महाराजगंज में दिनदहाड़े छात्र को अपराधियों ने ठोका, कोचिंग से लौट रहा था किशोर, गुस्साए परिजनों ने जमकर काटा बवाल

बिहार के महाराजगंज में दिनदहाड़े छात्र को अपराधियों ने ठोका, कोचिंग से लौट रहा था किशोर, गुस्साए परिजनों ने जमकर काटा बवाल

SIWAN: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। बेखौफ अपराधी आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सिवान जिले का है। जहां दिनदहाड़े कोचिंग से लौट रहे छात्र की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

मृत छात्र दुरोंधा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर पंचायत के भरोसा कुंवर टोला के निवासी सुधीर सिंह का पुत्र भानु कुमार सिंह है। जो महाराजगंज में कोचिंग पढ़ने आया था। कोचिंग पढ़कर अपने घर वापस लौटने के दौरान कुछ अपराधियों ने छात्र की गोली मार कर हत्या कर दी।

वहीं घटना से गुस्साए परिजनों ने शहर के राजेंद्र चौक पर जमकर बवाल काटा है। साथ ही हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। गुस्साए परिजनों ने घटना के विरोध में इलाके का बाजार बंद करा दिया। वहीं  घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस अभी तक इस बात का खुलासा नहीं कर सकी है, कि छात्र की हत्या क्यों की गई। हालांकि आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। और जल्द आरोपियों की गिररफ्तारी का दावा कर रही है। 

Editor's Picks