छपरा में भगवान का आशीर्वाद लेकर नाग देवता की मूर्ति ले गया चोर, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल
CHAPRA : छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत दौलतगंज रतनपुरा मोहल्ला स्थित बाबा बटुकेश्वर नाथ मंदिर स्थित ऐतिहासिक शिवलिंग के नाग की चोरी किए जाने का एक अजीबोगरी मामला सामने आया है. जहां चोर की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
जिसमें स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि एक चोर पहले मंदिर में प्रवेश करता है और शिवलिंग की हाथ जोड़कर पूजा करता है. जिसके बाद वह शिवलिंग में लगे तांबे के नाग को चुराने जाता है और पुनः हाथ खींचकर दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगने के बाद नाग को चोरी कर लेता है. जिसके बाद नाग को कपड़े में समेट कर मंदिर से निकल जाता है.
सोशल मीडिया में फ़िलहाल इस चोर की करतूत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
छपरा से शशि की रिपोर्ट
Editor's Picks