गया में शख्स को गोली मारकर अपराधियों ने किया जख्मी, इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
GAYA : गया में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। पुलिस एक घटना की गुत्थी सुलझा भी नहीं पाती है। तब तक अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जा रहे हैं।
इसी कड़ी में गया के बुनियादगंज थाना क्षेत्र में शौच के लिए जा रहे एक व्यक्ति को अपराधियों ने आपसी विवाद में गोली मार दी थी। घटना में घायल व्यक्ति की मौत इलाज के क्रम में हो गई। एसएसपी आशीष भारती ने बताया की इस घटना में संलिप्त अपराधी दुलारू साव उर्फ राहुल साव को गिरफ्तार किया गया है।
जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा की अपराध में शामिल किसी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा।
गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट
Editor's Picks